---Advertisement---

गढ़वा: सड़क पर खुला नाला की मरम्मत कराने की मांग, वाहन चालकों को है जान का खतरा – धीरज मिश्रा

On: October 27, 2024 12:42 PM
---Advertisement---

गढ़वा: पलामू प्रमंडल के सामाजिक कार्यकर्ता सह सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा ने गढ़वा शहर से मझिआंव जाने वाली मुख्य सड़क के रेलवे क्रॉसिंग के नीचे बने हुए बड़ा नाला का जाली टूट जाने के कारण इस सड़क पर यात्रा वाहन चालकों को खास कर बाइक स्कूटी वालों को काफी परेशानियों का सामना करने के कारण इस नाला पर जाली लगवाने की मांग की है।

मालूम हो कि पिछले दिनों खुद धीरज मिश्रा को गढ़वा से मझिआंव जाने के क्रम में इस नाला पर बाइक समेत गिरने के कारण हल्की चोट लगी है ।


श्री मिश्रा ने बताया कि इस खतरनाक नाला का जाली टूटा होने के कारण बाइक स्कूटी सवार लोगों का अगला टायर फंस कर गिरने की संभावना बढ़ गई है। कभी भी कोई बड़ा हादसा या अनहोनी की संभावना लगातार बढ़ गई है।

सड़क पर यात्रा करने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए धीरज ने गढ़वा शहर के समाजसेवी बंधुओं, नगर निगम के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से सादर निवेदन है किया है कि कृप्या इस पर संज्ञान लेते हुए अविलंब जाली लगवाने का सराहनीय कार्य करने की सादर कृपा की जाय ताकि किसी भी वाहन चालक की जान खतरे में न पड़े।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें