विजय बाबा
गुमला: आज मंगलवार (29 अक्टूबर) को रायडीह प्रखंड क्षेत्र में कार्तिक उरांव बाबा की सौवीं जयंती मनाई गयी। जिसमे लोक प्रिय नेता, जन सेवक, और वर्तमान विधायक प्रत्याशी श्री मिसिर कुजूर भी उपस्थित हुए और उनको याद कर कोटि कोटि नमन किया। जिसमें मिसिर कुजूर जी ने कहा कि बाबा कार्तिक हमारे आदर्श और प्रेरणा स्रोत हैं। आज अगर वे होते तो गुमला सहित झारखंड की स्थिति इस हाल में नहीं होती, उनका सपना अलग था।
