---Advertisement---

सिसई: भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरुण उरांव ने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

On: November 1, 2024 3:12 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुसो मंडल के छारदा और पुसो में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ अरुण उरांव ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूजा अर्चना एवं फीता काट कर किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपनी उपलब्धियाँ गिनाई और उन्होंने कहा कि सिसई की जनता पिछली सरकार और विधायक से त्रस्त हो गयी है। पिछले पांच वर्षों में सिसई विधानसभा क्षेत्रों में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है, आदिवासी मुलवासी को सिर्फ ठगने का काम किया गया है। युवाओं को रोजगार देने की बात करके कोई रोजगार नहीं दिया है। इस सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा है। सिसई की पिछली विधायक केवल बालू का अवैध रूप से कारोबार करते आई है एवं भ्रष्टाचार में लिप्त रही है,यहाँ के जनता को भी अपना मकान बनाने के लिए अधिक कीमत देकर बालू खरीदना पड़ता है।सरकारी विभाग में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है।पूरे विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। विधानसभा प्रत्याशी डॉ अरुण उराँव ने कहा कि यदि हमें आप लोगों का भरपूर साथ मिलेगा और हम विजयी होंगे तो यहाँ के जनता को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और मूलभूत अधिकार दिलाने के साथ साथ विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास का काम करेंगे।

इस अवसर पर, हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश प्रावर्तन प्रमुख संजय वर्मा,विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रवीण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूपचंद्र अधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा पुसो मंडल अध्यक्ष सुमित महली, बलदेव साहु, लाल नंदकिशोरनाथ सहदेव, मुकेश श्रीवास्तव डेविड, पंकज कुमार साहु, रोहित शर्मा, रोहित घंटी, दीपक कुमार अधिकारी, सतेंद्र साहु, मनोज वर्मा,मुकेश ताम्रकर, प्रवीण ओहदार, इंद्रपाल भगत, सोमा उरांव, राजदेव साहु, सुमेश्वर उरांव, दुबराज महतो, सुखदेव गोप, अनिल यादव, संजय राम, राजेश साहु, कलिंदर साहु, चंद्रिका साहु, अजय सिंह, कृष्ण मुरारी पाठक, भोला केशरी, संजू ओहदार, बीरेंद्र भगत, अशोक भगत, अर्जुन सिंह, ईश्वर महतो, रामचरित्र सिंह,सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now