विजय बाबा
पालकोट (गुमला): भाजपा नेता मनोज केशरी का पुत्र तुषार केशरी पालकोट प्रखंड क्षेत्र के बागेरा कोयल नदी में अपने कुछ दोस्तों के साथ घर मे किसी को सूचित किए बगैर नहाने गया था। दिन के करीब 2 बजे नहाने के क्रम मे तुषार केशरी गहरे पानी में डूब गया। जिसके बाद उसके दोस्तों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी।
