जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। अनंतनाग जिले के हलकन गली में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त अभियान में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वे किस आतंकवादी समूह के सदस्य थे।
इससे पहले श्रीनगर में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। यहां सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस डाउन टाउन इलाके में खानयार में आतंकियों को घेरे हुए हैं।इस एनकाउंटर में सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। मौके पर मुठभेड़ जारी है।