---Advertisement---

पालकोट: कोयल नदी में डूबे युवक का शव बरामद, एनडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला

On: November 2, 2024 5:07 PM
---Advertisement---

विजय बाबा

पालकोट (गुमला): पालकोट थाना क्षेत्र के बगेसेरा गांव के पास शुक्रवार को कोयल नदी में नहाने के क्रम में पानी के तेज धार में डूबे पालकोट प्रखंड मुख्यालय निवासी तुषार केशरी का शव एनडीआरएफ ने लगभग 6 घंटे के सर्च अभियान के बाद बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को तुषार केशरी अपने 9 दोस्तों के साथ कोयल नदी घूमने गया था। बगेसेरा गांव के समीप नहाने के क्रम में तुषार गहरे पानी मे चला गया और पानी मे डूब गया।

जानकारी के बाद मौके पर पहुँचे परिजनों और पालकोट के ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों के साथ शव ढूंढने का भरसक प्रयत्न किया पर देर शाम तक सफलता नहीं मिलने के बाद मौके पर मौजूद पालकोट थाना प्रभारी मो. जहांगीर ने मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को देते हुए एनडीआरफ टीम भेजने की गुजारिश की। शनिवार सुबह 8:00 बजे एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन की 19 सदस्यीय टीम पूरे साजो सामान के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। अपराह्न 2:00 बजे के करीब टीम को नदी के सबसे गहराई वाली तलहटी में शव के मौजूद होने की जानकारी मिली जिसके बाद एनडीआरएफ के गोताखोर ऑक्सीजन के साथ तलहटी में उतरकर शव को बाहर निकाला। मौके पर मौजूद पालकोट पुलिस ने आवश्यक कागजी करवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर देर शाम परिजनों को सौंप दिया है।

रांची स्थित बीआईटी में बीसीए की पढ़ाई कर रहे तुषार केशरी के शुक्रवार को बगेसेरा कोयल नदी में नहाने के क्रम में डूबने की सूचना के बाद  से ही हजारो की संख्या में पालकोट मुख्यालय व स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल में डटे रहे। शुक्रवार को शव के खोजबीन में असफल रहने के बाद शनिवार को अहले सुबह से ही ग्रामीणों के घटनास्थल पहुंचने का सिलसिला जारी रहा सुबह 8 बजे पालकोट थाना प्रभारी मो जहाँगीर एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पहुँचे जिसके बाद  एनडीआरएफ की टीम ने आधुनिक सामानों के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया घटना की सूचना के बाद स्थानीय विधायक भूषण बाड़ा, सिमडेगा से भाजपा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा सहित कई जनप्रतिनिधि सहित समाजसेवी घटनास्थल पहुँचे और परिवार को ढांढ़स बंधाया।

मौके पर विधि व्यवस्था के निमित भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद रही। इधर तुषार केशरी के मौत के बाद पालकोट क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now