---Advertisement---

छठ के पूर्व अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा खाई में गिरी बस, 15 की मौत ,कई गंभीर

On: November 4, 2024 5:25 AM
---Advertisement---

उत्तराखंड :अल्मोड़ा से छठ पूजा के पूर्व ही एक दर्दनाक खबर आ रही है। जहां 35 यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर पड़ी है। इस दर्दनाक हादसे में 15 यात्रियों के मारे जाने की खबर है। जबकि कई यात्रियों के गंभीर होने की बात बताई जा रही है। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है राहत बचाव कार्य जारी है। घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया. घायलों को बस से बाहर निकाला जा रहा है. मौके पर एबुंलेंस भी बुला ली गई है.

कहां हुआ हादसा?

यह हादसा अल्मोड़ा के मार्चुला के पास हुआ है. बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जा रही थी. बस को रामनगर जाना था. एक अधिकारी ने बताया कि यूजर्स कम्पनी की बस हादसे की शिकार हुई है. बस सारड बैंड के पास नदी में गिरी है. मरने वालों की संख्या 15 से ज्यादा हो सकती है.

जिस जगह हादसा हुआ है, वह पहाड़ी इलाका है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बस खाई में गिरी है. पास से ही एक छोटी नदी गुजर रही है. मौके पर स्थानीय लोग खड़े दिखाई देते हैं.

अधिकारी बोले- हादसे की जांच होगी

एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की जांच की जाएगी. क्या बस का ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था या वाहन में कोई तकनीकी समस्या थी, इसका पता लगाया जा रहा है. बस की कितनी रफ्तार में थी, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायलों की संख्या को देखते हुए अल्मोड़ा जिला अस्पताल और स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अलर्ट रहने को कहा गया है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now