---Advertisement---

गारु: उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ छठ महापर्व का समापन

On: November 8, 2024 4:35 AM
---Advertisement---

गारु (लातेहार): बारेसाढ़ छठ पूजा का समापन आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। चार दिनों तक चलने वाले इस पावन पर्व का समापन पूजा के अंतिम दिन यानी ‘सूर्योदय अर्घ्य’ के साथ होता है। व्रतियों ने सुबह सूर्योदय से पहले ही नदियों, तालाबों या अपने घरों के जलाशयों में पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।


इस अवसर पर व्रतधारियों ने संकल्प के साथ सूर्य देवता और छठी मईया से अपने परिवार की खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। छठ पूजा में विशेषकर व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर अपने आराध्य देवता को प्रसन्न करते हैं।

यह पर्व बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। आस्था और श्रद्धा का यह पर्व, पारिवारिक और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करता है और लोगों में धैर्य, त्याग, और संयम का महत्व स्थापित करता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now