रायडीह (गुमला): भव्य कलश यात्रा के साथ गुमला जिला के रायडीह प्रखंड अंतर्गत सुरसांग पंचायत के करंजकुर ग्राम में दो दिवसीय गोपाष्टमी पूजनोत्सव सह मेला प्रारम्भ हो गया है। स्थानीय बॉबी डेरा स्थित पालामाड़ा नदी से महिलाओं का जत्था संकल्प लेकर कलश में जल उठाया। फिर हर हर महादेव, जय जय श्री राम, गंगा माईंया की जय, सरना माता की जय, भारत माता की जय ,भोले बाबा की जय आदि का गगनभेदी जय घोष करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुँचे और शिव मंदिर की परिक्रमा करते हुए पीपल वृक्ष में जलाभिषेक किया।
अनुष्ठान के संस्थापक पूर्व मुखिया सह पंडित जी दिगंबर मिश्रा ने कहा कि कार्तिक मास में सूर्योदय के पूर्व स्नान कर पूजा पाठ और नदी में जलता दीप प्रवाहित करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। गौ माता में 33 कोटि के देवी देवताओं का वास होता है। इसलिए इसकी पूजा करने से सभी का आशीर्वाद प्राप्त और पुण्य की प्राप्ति होती है।
इस मौके पर गोपाष्टमी पूजनोत्सव समिति के अध्यक्ष भूपाल राम, सचिव बालमुकंद सिंह, सच्चिदानंद पांडा, वृंदा कुमार सिंह, युगल किशोर पांडेय, जगतपाल राम, देव गोविंद सिंह,मनोज सिंह, संगठन सागर मिश्रा, टुनेश्वर सिंह ,महाप्रभु निषाद आदि उपस्थित थे।