ख़बर को शेयर करें।

पटना: बिहार में छठ महापर्व के दौरान नदियों और तालाबों में डूबने से 65 लोगों की मौत हो गई और कई लोग अभी भी लापता हैं। जिनकी तलाशी की जा रही है। यह घटनाएं पिछले 48 घंटों में हुई हैं। सबसे ज़्यादा समस्तीपुर में 10, तो पटना में सात लोगों की मौत की खबर है। मृतकों में बेगूसराय के भी सात लोग शामिल हैं।

इसके अलावा रोहतास जिले में एक ही परिवार के तीन समेत कुल 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। छपरा, भोजपुर और नालंदा में दो-दो लोगों की छठ के दौरान मौत हुई। वहीं, गया में तीन, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण जिले में एक-एक शख्स की जान गई। कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में 24 लोगों की मौत हुई। इनमें खगड़िया के पांच, भागलपुर के चार, मधेपुरा और पूर्णिया के तीन-तीन, कटिहार, लखीसराय और मुंगेर के दो-दो जबकि सहरसा, बांका और अररिया का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। वही गया में तीन जबकि औरंगाबाद जिले में अलग-अलग तालाब में डूबने से दो की मौत हो गई। सारण के तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव स्थित सरकारी तालाब में छठ पूजा के दौरान छोटी सी नाव पर 10 युवक सवार हो कर इधर-उधर घूम रहे थे और सेल्फी ले रहे थे। जिससे नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी। नाव पर सवार 10 युवक में से 8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया‌। जबकि दो की मौत हो गयी। केसरिया के सतरघाट में एक युवती की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी। युवती सतरघाट के पुल पर सेल्फी ले रही थी और गिर गयी। मरने वालों में कई बच्चे और किशोर में भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *