---Advertisement---

बेगूसराय: ट्रेन की बोगी और इंजन के बीच दबकर रेलवे कर्मचारी की मौत, कपलिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा

On: November 9, 2024 12:30 PM
---Advertisement---

बेगूसराय (बिहार): जिले के बरौनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर इंजन और बोगी के बीच कपलिंग काटने के क्रम में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। इस घटना में बिना सिग्नल के ही पीछे आई इंजन के कारण एक रेल कर्मी की मौत इंजन और बोगी के बीच दबकर हो गई। यह हादसा कपलिंग खोलने के दौरान हुआ। मृतक की पहचान दलसिंहसराय निवासी शंटिंग मैन अमर कुमार राउत (35) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रेल कर्मचारी की मौत के बाद उसकी लाश लगभग 2 घंटे तक फंसी रही। वहीं ड्राइवर की लापरवाही से हुई घटना को लेकर परिजनों में भारी आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार, 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर रुकी थी। ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के लिए इंजन बदला जा रहा था और इस काम की जिम्मेदारी अमर कुमार राउत को मिली थी। वह इंजन और बोगी के बीच घुसकर काम कर रहे थे, वह कपलिंग को खोल ही रहे थे कि तभी वह दब गए। जिससे अमर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें