---Advertisement---

गिरिडीह: दो बाइकों की भिड़ंत में 2 की मौत, 3 घायल

On: November 13, 2024 4:28 AM
---Advertisement---

गिरिडीह: बेंगाबाद-छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग पेसराटांड़ मोड़ के पास दो बाइकों में मंगलवार की देर शाम, आमने सामने भिड़ंत हो गयी। इसमें एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गये। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक समीर अंसारी (20) ने दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल एक किशोर शहाबुद्दीन (17) की इलाज के लिए धनबाद ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी। अन्य तीन घायलों, अजय साव, शीला देवी, आबिद अंसारी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर छोटकी खरगडीहा के हरखुडीह गांव निवासी समीर अंसारी, अजय साव व शीला देवी बेंगाबाद से छोटकी खरगडीहा की ओर जा रहे थे। जबकि विपरीत दिशा से आबिद अंसारी और मो शहाबुद्दीन बाइक से आ रहे थे। पेसराटांड़ मोड़ के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now