---Advertisement---

अवैध घुसपैठ और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में इडी का बड़ा एक्शन, चार अरेस्ट

On: November 13, 2024 4:00 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के 1 दिन पहले अवैध घुसपैठ के मामले में मनी लांड्रिंग के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड और पश्चिम बंगाल के 17 ठिकानों पर छापामारी की थी। अब इस मामले में और बड़ा एक्शन लेते हुए ईडी ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो बांग्लादेशी नागरिक रोनी मोंडल और समीर चौधरी तथा दो भारतीय नागरिक पिंटू हलधर और पिंकी बसु मुखर्जी शामिल हैं. इन सभी को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया और ईडी अब इन्हें रांची, झारखंड लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की तैयारी में है।

https://x.com/dir_ed/status/1856683237877416098?s=08

ईडी ने इन गिरफ्तारियों को कल यानी 12 नवंबर को झारखंड और पश्चिम बंगाल के 17 ठिकानों पर छापेमारी के बाद अंजाम दिया. पीएमएलए, 2002 के तहत की गई

इस कार्रवाई में ईडी टीम को फर्जी आधार कार्ड, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकद, ज्वेलरी, प्रिंटिंग पेपर, प्रिंटिंग मशीन और आधार बनाने के लिए खाली प्रोफार्मा सहित कई आपत्तिजनक सामग्रियां मिली हैं.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now