बोकारो: कांग्रेस पार्टी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने एक विवादित बयान दिया है। एक वीडियो क्लिप में वे मंच से घुसपैठियों को भी सस्ता सिलेंडर देने का ऐलान करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में गुलाम अहमद मीर यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि जेएमएम और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर सभी को सस्ता सिलेंडर दिया जाएगा। इसमें न हिंदू देखा जाएगा और न मुस्लिम देखा जाएगा। इसके आगे उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को भी सस्ता सिलेंडर दिया जाएगा।
गुलाम अहमद मीर का यह बयान देश विरोधी : प्रतुल शाहदेव
घुसपैठियों को गैस सिलेंडर देने के गुलाम अहमद मीर के बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमर मीर का बयान पर आपत्तिजनक है, जिसमें उन्होंने सरकार बनने पर घुसपैठियों को भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी। उन्होंने कहा मीर का बयान देश विरोधी है साथ ही कहा कि सिर्फ अल्पसंख्यक वोटों के तुष्टीकरण और ध्रुवीकरण के लिए यह बयान दिया गया है। इसके साथ ही प्रतुल ने कांग्रेस पर घुसपैठियों का साथ देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि घुसपैठियों को इस सरकार में लगातार संरक्षण मिल रहा है। प्रतुल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस देश विरोधी बयान और अल्पसंख्यक वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए कड़ी कार्रवाई हो।