---Advertisement---

सिमडेगा: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामरेखा धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

On: November 16, 2024 9:18 AM
---Advertisement---

सिमडेगा: रामरेखा धाम में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर लगने वाले मेले में लोगों का काफी भीड़ देखा गया। साथ में है सत्संग का कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद जिला सिमडेगा सत्संग प्रमुख श्री प्रकाश दास सुभाष गोस्वामी जी की अगुवाई में सत्संग का आयोजन शुभारंभ परम पूज्य श्री अखंडनंद गोस्वामी जी, महंत रामरेखा धाम, श्री कौशल राजदेव सिंह, जिला अध्यक्ष श्रीमान मंत्री कृष्णा शर्मा जी, कुलदीप सिंह, गुमला विभाग संगठन मंत्री, गुमला संगठन मंत्री सिमडेगा श्री कार्तिक विश्वकर्मा, संगठन मंत्री लोहरदगा जिला श्री उमेश मांझी, संगठन मंत्री खूंटी जिला परमपूज्य संत श्री कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी बाबा, मार्गदर्शक मंडल झारखंड प्रांत विश्व हिंदू परिषद के सभी गणमान्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

रामरेखा धाम सिमडेगा के बारे में कहा जाता है कि जब राम भगवान को वनवास मिला था, उसी समय में कुछ दिनों के लिए यहाँ पर रूके थे और उनके पूरा साक्ष्य आज भी वहाँ विराजमान है जैसे चरण पादुका, सीता चुलहा, गर्म कुंड, और भी बहुत ऐसे स्मृति है जिनसे उस काल को याद करके कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मेले का आयोजन समिति के द्वारा पूरे धुमधाम से किया जाता है, लाखों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें