---Advertisement---

सिमडेगा: स्वर्ण जयंती के मौके पर जन जागरण अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन

On: November 17, 2024 3:29 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: जूनियर कैम्ब्रिज स्कूल ने अपने स्वर्ण जयंती वर्ष (1975-2025) के उपलक्ष्य में जन जागरण अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तक वितरण और जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा के महत्व को समझाना और बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रेरित करना था।

पहला पुस्तक वितरण शिविर पहाड़ टोली, बंगरु में आयोजित किया गया, जहां 150 बच्चों और अभिभावकों को पुस्तकें वितरित की गईं। इस शिविर में विशेष रूप से 4 बिरहोर परिवारों को भी शामिल किया गया। इसके बाद सरदार टोली, फरसाबेड़ा में 50 बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा सामग्री दी गई। अंत में कुम्हार टोली, खूंटी टोली में 100 बच्चों और अभिभावकों के बीच पुस्तकों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना के साथ हुई, जिसमें उपस्थित जनसमूह को सुबह प्रार्थना करने और माता-पिता का आशीर्वाद लेने की महत्ता बताई गई। वक्ताओं ने समझाया कि माता-पिता का आशीर्वाद लेने से “आयु, विद्या, यश और बल” की प्राप्ति होती है, जो एक सफल जीवन के लिए आवश्यक है।


कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया कि शिक्षा न केवल बच्चों को एक बेहतर इंसान बनाती है, बल्कि उन्हें एक सफल और समृद्ध नागरिक बनने में भी मदद करती है। इसी क्रम में कक्षा 8, 9 और 10 के छात्रों के लिए ट्यूटोरियल प्रोग्राम की जानकारी दी गई। साथ ही, बेरोजगार युवाओं के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर कक्षाओं की घोषणा भी की गई, जिससे युवाओं को आधुनिक तकनीकी ज्ञान मिल सके।

अभियान के दौरान अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की यह पहल अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस आयोजन में कृषक बंधु के सचिव प्रभात कुमार और विद्या वनस्थली शिक्षा समिति के राहुल कुमार का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम में मनोरमा देवी, रूपा देवी, वर्षा साहू, नरसिंह पेतिया और सतेंद्र महतो की उपस्थिति ने इसे और भी सफल बनाया। जन जागरण अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने की यह पहल निश्चित रूप से बच्चों और अभिभावकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now