मानगो टेल्को में दो की गोली मारकर हत्या के बाद,गोविंदपुर में भी ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, बाल बाल बचा व्यवसायी परिवार
घटना सीसीटीवी में कैद, अपराधी नकाबपोश पहचान में मुश्किल, पुलिस जांच में जुटी
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव के बाद शहर में अपराध का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं।मानगो तकरीबन आधा दर्जन अपराधियों ने कुख्यात टोनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी उसके बाद टेल्को में भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपने साथी के साथ जा रहे सुनील कि अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। इसके बाद शहर में ऐसे ही दहशत का माहौल कायम है। इसी बीच गोविंदपुर के प्रकाशनगर में नकाबपोश बाइक सवार तीन अपराधियों के द्वारा आइसक्रीम व्यापारी नवीन सिंह के घर पर फायरिंग कर लोगों में और खौफ का माहौल कायम कर दिया है। इस घटना में व्यवसायी परिवार बार-बार बच गया है।
आइसक्रीम व्यापारी नवीन सिंह के आवास पर फायरिंग की घटना उनके घर पर लगी सीसीटीवी में कैद है।कैमरा में बाइक सवार तीन बदमाशों को देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि रात के 9.30 बजे बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश पहुंचे थे. इसके बाद बाइक के पीछे बैठा बदमाश जेब से पिस्टल निकलता है और फायरिंग करता है. एक गोली फायरिंग करने के बाद बाइक वहां से आगे की तरफ बढ़ जाती है.
- Advertisement -