जमशेदपुर:पतंजलि युवा भारत के नेतृत्व में आदि दुर्गाबाड़ी क्लब परसुडीह मे निःशुल्क दैनिक इंटीग्रेटेड योग कक्षा का उद्घाटन प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉ मनीष डूडिया, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, पतंजलि युवा भारत प्रभारी नरेंद्र कुमार, वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा तथा अन्य अतिथियों द्वारा सामूहिक दीप प्रज्ज्वलन एवं शंख ध्वनि वादन के साथ हुआ।
इस अवसर पर योग सत्र और वैदिक हवन का भी आयोजन हुआ। योग सत्र का संचालन भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने किया वहीं वैदिक यज्ञ हवन का संपादन पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा ने किया।
योग सत्र का संचालन करते हुए अजय कुमार झा ने कहा कि योग अब जन-जन की आवश्यकता बन गई है। विभिन्न यौगिक क्रियाओं और प्राकृतिक जीवन शैली अपनाकर हम स्वस्थ और सुखी जीवन जीते हैं तथा समाज के लिए उपयोगी होते हैं।
जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा ने कहा की योग से जहां व्यक्तिगत स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है वहीं नियमित यज्ञ हवन के आयोजन से हम सभी को सामूहिक स्वास्थ्य प्राप्त होता है। यज्ञ हवन से आसपास के वातावरण की ना केवल शुद्धि होती है बल्कि नकारात्मक तरंगों का भी नाश होता है।
पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पतंजलि परिवार के सभी अनुषंगी इकाइयों द्वारा शहर एवं देहात क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क योग कक्षाओं का संचालन किया जाता है। इसी क्रम में परसुडीह आदि दुर्गाबाड़ी क्लब के पहल पर तनुश्री दत्ता और रिंकू पटनायक के नेतृत्व में निःशुल्क दैनिक इंटीग्रेटेड योग कक्षा की शुरुआत की गई है जो प्रतिदिन प्रातः 6:00 से 7:30 तक संचालित होती है। इस योग कक्षा में पतंजलि के कुशल प्रशिक्षकों के दिशा निर्देशन में योग के साथ साथ प्राकृतिक चिकित्सा, यज्ञ थेरेपी पंचकर्म, षट्कर्म, आहार चिकित्सा जैसी पूरक और वैकल्पिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।