---Advertisement---

सिसई: बारह पड़हा दारी जतरा का आयोजन

On: November 20, 2024 4:39 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला):- प्रखण्ड के घाघरा पंचायत में एतिहासिक पचोरा बारह पड़हा दारी जतरा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बारह पड़हा के पहान पुजारियों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर शुरुआत किया गया।

इस जतरा में पुरखा पचबल धर्म कंडो में पहान पुजारियों को जतरा कमिटी के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। यह जतरा ऐतिहासिक रहा है, प्राचीन समय से ही लगते आ रहा है।

इस जतरा में दूर-दूर से लोग जतरा देखने के नाम पर आते है, और धर्म कंडो व प्राचीन महादेव मन्दिर में दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं पूरा करते हैं। साथ ही इस जतरा में कुँड़ुख़ संस्कृति खोड़हा दल अपनी नृत्य प्रस्तुत करते हैं।

मौके पर विधायक जिगा सुसारन होरो ,सिसई उतरी जिला परिषद बिजय लक्ष्मी कुमारी, प्रमुख सिसई मिणा उरांव, सुकरु उरांव, पुनई उरांव, प्रदेशिया उरांव, रंथु उरांव, बुधेश्वर उरांव, मंगरा उरांव, बृजकुमार उरांव, लक्षमण उरांव, कार्तिकेश्वर मिश्रा, एवं भारी संख्या में दर्शक जतरा देखने पहुंचे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now