पैसा डालने पहुंचे बैंक कर्मी,एटीएम मशीन गायब, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी
बोकारो :चंदनकियारी थाना क्षेत्र के सब्जी पट्टी स्थित HDFC बैंक के ATM में गुरुवार की दोपहर जब बैंक कर्मी पैसे डालने पहुंचे तो उस वक्त हैरान रह गए। जब देखा कि एटीएम रूम में ताला लगा हुआ है और अगल-बगल से औजार लेकर ताला तोड़कर जब अंदर देखा तो एटीएम मशीन ही गायब था। इसके बाद हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि एटीएम में लाखों रुपए थे जिसे गुरुवार देर रात चोरों ने गायब कर दिया है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने लग गई है।
जिसके बाद कर्मचारियों ने पड़ोस की दुकान से औजार लेकर ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश किया तो देखा कि ATM मशीन ही गायब है।
जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों और चंदनकियारी थाना पुलिस को सूचित किया।
- Advertisement -