---Advertisement---

IPL 2025 Schedule: 14 मार्च से शुरू होगा IPL का 18वां सीजन, 25 मई को खेला जाएगा फाइनल

On: November 22, 2024 9:38 AM
---Advertisement---

IPL 2025 Schedule: IPL 2025 का 18वां सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट अनुसार इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी गई है। साथ ही अगले तीन सीजनों की तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है। 2025 सीजन 14 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा, उससे अगला सीजन 15 मार्च को शुरू होगा और फाइनल 31 मई को खेला जाएगा। इसके अलावा आईपीएल 2027 की तारीख भी सामने आई है, जो 14 मार्च को शुरू होकर 30 मई तक चलेगा।

आईपीएल 2025 सीजन में पिछले तीन सीजनों की तरह कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इससे अगले सीजनों में मैचों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। आईपीएल 2026 में 84 मुकाबले और 2027 के सीजन में मैचों की संख्या बढ़ कर 94 की जा सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाड़ी 2025 आईपीएल सीजन के लिए पूरी तरह से उपलब्ध होंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now