पूर्व सीएम चंपई के खिलाफ ताल ठोंकने वाले गणेश महाली हारे, रिकाउंटिंग की मांग, धरने पर
सरायकेला : सरायकेला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के खिलाफ ताल ठोंकने वाले भारतीय जनता पार्टी से झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए गणेश महाली तकरीबन 20000 मतों से हार गए हैं लेकिन वह अपनी को स्वीकार करने के बजाय चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए धरना पर बैठ गए हैं और उन्होंने कहा कि जब तक रिकाउंटिंग नहीं होती है तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।
खबर है कि वे मतगणना स्थल के बाहर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने आयोग पर गिनती में धांधली का आरोप भी लगाया है। महाली ने कहा कि ऐसे कई कारण है जिसको लेकर निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।
- Advertisement -