रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में बड़कागांव सीट से ० बुरी तरह पराजित कांग्रेस के पूर्व विधायक अंबा प्रसाद जीते विधायक रोशन लाल चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ने आपको विकास के लिए और सेवा के लिए चुना है ना की दर और गुंडागर्दी फैलाने के लिए।
अंबा प्रसाद ने सोशल माडिया X पर पोस्ट किया है कि “अभी कल ही चुनाव के नतीजे आये और आज नवनिर्वाचित विधायक के समर्थकों ने हमारी गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी दबंगई का प्रदर्शन किया। आख़िर ऐसी क्या व्यक्तिगत दुश्मनी है आपकी मुझसे? जनता ने आपको सेवा और विकास के लिए चुना है, न कि डर और गुंडागर्दी फैलाने के लिए। दर्द सिर्फ़ टूटे हुए शीशे का नहीं, बल्कि टूटते भरोसे और बिगड़ती सियासत का है। हम प्रशासन से न्याय की उम्मीद करते हैं। क्या यही है जनसेवा की आपकी पहली तस्वीर?”