इंडी गठबंधन से जीते विधायक संजीव सरदार को मंत्री बनाने की मांग,कांग्रेस जिला महासचिव राजा ओझा बोले!
जमशेदपुर: केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 65000 मतों से करारी शिकस्त देने वाले इंडिया गठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक संजीव सरदार को मंत्री बनाने की मांग कांग्रेस जिला महासचिव राजा ओझा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है।
उन्होंने कहा कि अपने काम की बदौलत विधायक संजीव सरदार दोबारा विधायक बने। उनको जीत का एक बार फिर से श्रेय दिलाने में इंडी गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी की अहम भूमिका रही। जिन्होंने चुनाव के पूर्व बैठक कर पूरे गठबंधन में तालमेल बिठाया पंचायत प्रतिनिधियों ने भी खुलकर उनके साथ दिया और संजीव सरदार की जीत हुई।
वही राजा ओझा ने विधायक संजीव सरदार से मांग की है कि बागबेड़ा क्षेत्र में पानी विकराल समस्या हल हो जाएगी यदि जल्द ही विश्व बैंक से जलापूर्ति योजना धरातल पर आ जाएगी तो। उन्होंने कहा कि संजीव सरदार ने अपने प्रयास से काफी कुछ पानी की समस्या हल करने में काफी योगदान दिया था। क्षेत्र में इसके बावजूद पेयजल की समस्या है यदि विश्व बैंक की जलापूर्ति योजना धरातल पर आ जाएगी तो क्षेत्र की जल की समस्या समाप्त हो जाएगी।
- Advertisement -