---Advertisement---

पलामू: रिटायर्ड शिक्षक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या

On: December 1, 2024 10:18 AM
---Advertisement---

पलामू: सतबरवा थाना क्षेत्र में रविवार को एक रिटायर्ड शिक्षक परीखन सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वह पोंची पंचायत के हलुमांड गांव के रहने वाले थे। 75 वर्षीय परीखन सिंह रविवार तड़के गांव में तालाब की तरफ घूमने गए थे। वहां से लौटते हुए देवी मंडप के पास अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला किया और उनकी गर्दन काट दी।

घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। परिजनों की मांग पर पुलिस खोजी कुत्ते की मदद से मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल से टॉर्च और अन्य सामग्री बरामद किया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now