---Advertisement---

बिश्रामपुर में ओबीसी एकता अधिकार मंच की समीक्षा बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

On: December 1, 2024 1:03 PM
---Advertisement---

बिश्रामपुर (पलामू): रविवार को बिश्रामपुर चुनाव कार्यालय में 77 विश्रामपुर विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी चुनावी रणनीति और योजनाओं की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद समेत कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में गोकुल बसंत, शत्रुघ्न कुमार शत्रु, गिरनानंद विश्वकर्मा, अविनाश कुमार, अजय राम, अरुण गुप्ता, सुरेंद्र भारती, आनंद विश्वकर्मा, लक्ष्मी साव, चंदन चंद्रवंशी, बालमुकुंद राम, रेखा देवी, चंदन कुमार, दीपक यादव, संजीत कुमार, हीरा प्रसाद, अखिलेश राम, राधेश्याम प्रसाद, सुनील यादव, धर्मेंद्र कुमार, श्याम लाल राम, विजय कमलापुरी, राज कुमार गुप्ता, प्रदीप प्रसाद, दिलीप कुमार पासवान, बसंत राम चंद्रवंशी, दिलीप पाल, रमेश विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, अखिलेश रजवार, उपेंद्र पाल, मनोज यादव और अन्य प्रमुख सदस्य शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा, “लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लंबा सफर तय करना होगा। हमारा उद्देश्य सिर्फ विधानसभा क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि ओबीसी को उनकी पहचान और अधिकार दिलाने का है।” उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य चुनाव लड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के दबे-कुचले वर्गों को उनका अधिकार दिलाना है।


उन्होंने झारखंड में ओबीसी समुदाय के लिए किए गए प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा, झारखंड में ओबीसी के अधिकारों के संघर्ष में बी.डी. प्रसाद का नाम सबसे पहले आता है। चाहे वह बीजेपी हो, कांग्रेस हो या राजद किसी भी पार्टी ने हमारे आंदोलन का विरोध नहीं किया।

प्रसाद ने संगठन के कार्यकर्ताओं को परिवार का हिस्सा बताते हुए कहा कि वे संगठन की रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ ओबीसी समुदाय के हित सर्वोपरि हैं।

आगामी योजनाओं पर चर्चा:

बैठक में आगे की योजनाओं और चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। इसमें क्षेत्र में जनसंपर्क को मजबूत करने, जागरूकता अभियान चलाने और संगठन की नीतियों को घर-घर पहुंचाने पर जोर दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विश्रामपुर में किराये के मकान से बंगाल के युवक का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका

पलामू: अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद

सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पलामू: अपराधियों ने पूर्व मुखिया समेत दो लोगों को मारी गोली; छानबीन में जुटी पुलिस

पलामू: बंद घरों को निशाना बनाने वाला चोर गिरोह धराया, महिला समेत 5 गिरफ्तार; भारी मात्रा में जेवरात और औजार बरामद

पलामू: प्रेमिका के घर पत्नी की हत्या कर गड्ढे में दफनाया, बदबू छुपाने के लिए मरा कुत्ता फेंका; 5 गिरफ्तार

पलामू: सांसद विष्णु दयाल राम ने किया उत्तर कोयल जलाशय परियोजना का निरीक्षण, दिसंबर 2026 तक कार्य पूरा करने का निर्देश