---Advertisement---

सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने निकाली आभार यात्रा, जनता ने किया जोरदार स्वागत

On: December 2, 2024 3:22 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): सिसई विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जिग्गा सुसारन होरो ने सोमवार को अपनी लगातार दूसरी जीत के बाद आभार यात्रा निकाली। यह यात्रा जीता पतरा से शुरू होकर सिसई के मेन रोड, ब्लॉक चौक, बस स्टैंड होते हुए थाना रोड तक गई, जहां भारी संख्या में समर्थक शामिल हुए। यात्रा में गाजे-बाजे और धूमधाम के साथ समर्थक झूमते-गाते हुए चल रहे थे।

यात्रा के दौरान लोगों ने विधायक जिग्गा सुसारन होरो को जगह-जगह माला पहनाकर और रंग-अबीर लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। समर्थकों ने खुशी के इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को गुलाल लगाकर उत्सव का माहौल बना लिया। डीजे की धुन पर कार्यकर्ताओं ने थिरकते हुए विजय का जश्न मनाया।

विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने कार की छत से हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह विजय केवल मेरी नहीं है, यह जीत हमारी क्षेत्र की जनता के विश्वास और एकता की है। मैं हमेशा जनता के भरोसे को मजबूत करूंगा और क्षेत्र के हर कोने में विकास, प्रगति और समृद्धि लाने के लिए काम करूंगा।”


इस आभार यात्रा में जिग्गा सुसारन होरो के साथ कांग्रेस और झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। प्रमुख कार्यकर्ताओं में जिला परिषद उत्तरी विजयालक्ष्मी कुमारी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उराँव, रहमत खान, उमर फारुख अंसारी, राजा अंसारी,बासुदेव उरांव और कई अन्य नेता उपस्थित थे।

सिसई विधानसभा क्षेत्र में जिग्गा सुसारन होरो की विजय ने क्षेत्र के लोगों में उत्साह का संचार किया है। क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को लेकर स्थानीय जनता का समर्थन प्राप्त है, और यह यात्रा उनके द्वारा किए गए कार्यों और विकास के प्रति उनके वादों की पुष्टि करती है।

इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश श्रीवास्तव (डेविड ), पंकज साहू, मनोज वर्मा, दीपक अधिकारी, रोहित (घंटी), विजय साहू,विजय जायसवाल ने विधायक जिग्गा सुसारन को माला पहनाकर स्वागत किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now