---Advertisement---

पोटका वि०स० चुनाव पर्यवेक्षक त्रिपुरा IAS ने सरकारी राशि का किया दुरुपयोग, जांच शुरू

On: December 3, 2024 4:35 PM
---Advertisement---

कृतिवास मंडल ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार व मुख्यमंत्री सचिवालय त्रिपुरा सरकार में दर्ज करवाया था

झारखंड राज्य की काफी बदनामी हुई :कृतिवास

डीयू दास अंडर सेक्रेटरी कैबिनेट इलेक्शन डिपार्टमेंट झारखंड रांची और अनिमेष दास डिप्टी सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ जनरल एडमिनिस्ट्रेशन पर्सनल एंड ट्रेनिंग न्यू सेक्रेटेरिएट त्रिपुरा को जांच प्रतिवेदन सौंपने का आदेश

जमशेदपुर: प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार नई दिल्ली व मुख्यमंत्री सचिवालय तिरूपुरा सरकार से आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल के द्वारा दिनांक 30/10/2024 को शिकायत दर्ज करवाया गया था कि

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 पोटका विधानसभा क्षेत्र 46 पोटका विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी मोहम्मद ज़ुबैर अली हाशमी के द्वारा सरकारी राशि का स्वयं गलत ढंग से उपयोग करने के अलावे अपने परिजनों के लिए भी किया गया है।

आश्चर्य कि बात ये है कि आईएस अधिकारी मोहम्मद ज़ुबैर अली के द्वारा अपने परिजनों के दिल्ली से रांची आने जाने के लिए 79 हजार 244 रूपए का एयर टिकट खरीदा गया है

और 24900रूपये का मोबाइल फोन खरीदा गया है और अपने पहनने के लिए 6 हजार 999 रूपए की चप्पल खरीददारी करने के साथ साथ 4 हजार 25 रूपए की शैम्पू कंडिशनर और 3700 रूपए का अंडर गारमेंट्स खरीदी गई है साथ ही साथ 1हजार 53 रूपए की बहार से खाना भी मंगवाया गया था

नियुक्त त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी मोहम्मद ज़ुबैर अली हाशमी के द्वारा स्वयं के अलावे अपने परिजनों के लिए सरकारी रूपए से खरीदी गई समानों की सूची इस प्रकार से है

————————————-

1/ एयर टिकट ख़रीदीं गई -79,2,44 रूपए

2/ मोबाइल फोन की खरीदारी किया गया -24,900 रूपये

3/ चप्पल की खरीदारी की गई है – 6,9,99 रूपए की

4/ कडिशनर शैम्पू की खरीदारी की गई है 4025 रूपए की

5/ अंडर गारमेंट्स खरीदी गई है 3700 रूपए

6/ खाना खरीदी गई थी 1053 रूपये

———————————————

कुल राशि – 1,19,921 रूपए

———————————————

कुल 1 लाख 19 हजार 921 रूपए आम नागरिकों की गाढी कमाई की कैसे दुरूपयोग विधानसभा चुनाव 2024 के समय तिरूपुरा के आईएएस अधिकारी अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति हेतू किया गया है इससे बड़ा उदाहरण झारखंड राज्य के लिए क्या हो सकता है इनके इस कारनामे के कारण झारखंड राज्य की काफी बदनामी हुई है।

श्री कृतिवास मंडल ने उच्च स्तरीय जांच कर दोषी आईएस अधिकारी मोहम्मद ज़ुबैर अली हाशमी पर सरकारी खजाने की गलत ढंग से इस्तेमाल कर अपने निजी स्वार्थ के लिए उपयोग करने के मामले पर अविलंब जनहित को देखते हुए प्राथिमिकी दर्ज किया जाए और साथ ही साथ सेवा से बर्खास्त करते हुए ब्याज सहित राशि की वसूली कर राजकोष में जमा करवाने की मांग कि गई थी जिसकी जांच कर कार्रवाई व जांच प्रतिवेदन भेजने हेतु डीयू दास अंडर सेक्रेटरी कैबिनेट इलेक्शन डिपार्टमेंट झारखंड रांची और अनिमेष दास डिप्टी सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ जनरल एडमिनिस्ट्रेशन पर्सनल एंड ट्रेनिंग न्यू सेक्रेटेरिएट त्रिपुरा को दिया गया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now