---Advertisement---

बार एसोसिएशन बुंडू के अधिवक्ताओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन पर मनाया संविधान दिवस

On: December 3, 2024 4:47 PM
---Advertisement---

बुंडू: अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित बार भवन में बार एसोसिएशन बुंडू के तत्वाधान में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन पर संविधान दिवस मनाया गया. इस मौके पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के तस्वीर पर पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान की रक्षा करने और न्याय करने का संकल्प लिए। उपस्थित अधिवक्ताओं ने एक मत से संविधान का रक्षा करने और समाज में न्याय स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान देने का संकल्प लिया। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता ललित कुमार महतो ने सभी अधिवक्ताओं को शॉल पहना कर सम्मानित किया. अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए सुरक्षा कानून, स्वास्थ्य सेवा, बीमा सुविधा की व्यवस्था लागू होनी चाहिए।

कार्यक्रम में ये लोग रहे विशेष रूप से शामिल

मौके पर बार के अध्यक्ष रामचरण महतो, उपाध्यक्ष आनंद राम महतो, वरीय अधिवक्ता रितेश जायसवाल,दुर्गा प्रसाद राय, विमल कुमार, अनूप कुमार जायसवाल, मनोज चौधरी, बासुदेव प्रमाणिक, गौरी प्रसाद सिंहा, विशेश्वर प्रसाद,राजेंद्र महतो, उत्तम भट्टाचार्य,, दिनेश कोईरी, प्रफुल्ल सिह मुंडा, सूरज लाल मुंडा, दुर्योधन महतो, कल्पना राव,नेहा कुमारी देवी,परमेश्वर महतो,सनातन महतो, कालीपद महतो सहित कई लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now