---Advertisement---

देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में फैसला

On: December 4, 2024 7:32 AM
---Advertisement---

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो चुका है। महायुति ने इस बार महाराष्ट्र की कमान देवेंद्र फडणवीस को सौंपी है। विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति के साथ यह फैसला लिया गया है। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाने पर सहमति बनी है। आज सुबह मुंबई स्थित विधानसभा में विधायक दल की बैठक हुई थी। इस बैठक में महायुति के सभी बड़े नेताओं ने शिरकत की। देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार समेत महायुति के 230 विधायकों ने बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें अपना नेता चुन लिया है।

कल शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण कार्यक्रम 5 दिसंबर को होगा। समारोह की तैयारियां आजाद मैदान में चल रही हैं। बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महायुति के सहयोगी दल राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए बुधवार को दोपहर साढ़े तीन बजे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे। मुनगंटीवार ने बताया कि विधान भवन में बैठक के बाद महायुति के सभी नेता राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मिलने राजभवन जाएंगे और महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now