जमशेदपुर :आजसू जिला सचिव कृतिवास मंडल के प्रयास से खासमहल चौक से लेकर गोलपहाडी परसुडीह शीतला चौक से लेकर परसुडीह क्रांति चौक शंकरपुर जानीगोड़ा सारजमदा बारीगोडा राहरगोडा गधडा़ होते हुए गोविंदपुर तक सड़क निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ हुआ।
आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल के द्वारा
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली में दिनांक 20/11/2024 को शिकायत दर्ज करवाया गया था .
बड़ी दुर्भाग्य है कि जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत खासमहल चौक से लेकर गोलपहाड़ी परसुडीह शीतला चौक से लेकर परसुडीह क्रांति चौक शंकरपुर जानीगोड़ा सारजमदा बारीगोडा राहरगोडा गधडा़ होते हुए गोविंदपुर तक के सड़क विगत 5 साल 6 माह से जर्जर पड़े हुए हैं इस सड़क में हजारों लोग प्रतिदिन आना-जाना करते हैं सड़क के काफी जर्जर होने के कारण कभी भी आम जनमानस के साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती है
सड़क पर बड़ी बड़ी गड्डा भी हो गई है और बारिश होने पर सड़क तालाब में तब्दील हो जा रही है
आश्चर्य कि बात ये है कि सड़क निर्माण कार्य से संबंधित कोई भी सरकारी अधिकारी के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण आऐ दिन दुर्घटना भी घट रही है और जर्जर सड़क से उड़ने वाली धूल से घरों में ग्रामीणों को घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है
कृतिवास मंडल ने
उपरोक्त मामले में विगत दिनांक 12/05/2023 पत्रांक -RTIK/7500/23 को उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर में शिकायत दर्ज करवाया गया था उसके पश्चात भी अब तक कार्रवाई नहीं किया गया है
कृतिवास मंडल ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से अनुरोध किया था कि उच्च स्तरीय जांच करवा कर अविलंब सड़क का मरम्मत कार्य करवाया जाए ताकि प्रतिदिन सड़क पर चलने वाले आम जनमानस सुरक्षित रूप सेआना जाना कर सके
जिसकी जांच कर कार्रवाई व जांच प्रतिवेदन भेजने हेतु दीपक सहाय कार्यपालक अभियंता रोड कंस्ट्रक्शन डिवीजन जमशेदपुर को दिया गया था
तो दीपक सहाय कार्यपालक अभियंता के द्वारा जांच प्रतिवेदन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार और आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल को भेजा गया है कि झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 आदर्श आचार संहिता के समापन के उपरांत दिनांक 3 /12 /2024 से पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है
कृतिवास मंडल के प्रयास से ही कार्य सारजमदा से आरंभ कर दिया गया है