---Advertisement---

रांची-टाटा मार्ग पर खड़े ट्रक से टकराया ट्रेलर, ड्राइवर और हेल्पर की मौत

On: December 6, 2024 2:23 PM
---Advertisement---

रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र के रांची-टाटा मार्ग पर ट्रेलर और ट्रक में भीषण टक्कर में ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी(हेल्पर) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चालक तौफिक और खलासी अंसार खान खरौदा राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार टीकर मोड़ में हाईवे में बीच सड़क पर एक ट्रक खड़ा था। इसी बीच टाटा से रांची क़ी ओर जा रहे ट्रेलर ने बीच सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी क़ी ट्रेलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक और खलासी क़ी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। टक्कर काफी तेज गति से होने से के कारण चालक और खलासी का शव ट्रेलर में ही फंस गया। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटाकर दोनों के शव को बाहर निकाला गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now