---Advertisement---

खान सर की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में कराए गए भर्ती

On: December 7, 2024 4:54 PM
---Advertisement---

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे प्रसिद्ध शिक्षक एवं कोचिंग संचालक ‘खान सर’ की तबियत बिगड़ गई है। डिहाइड्रेशन और बुखार के कारण उनको पटना के डॉक्टर प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनके हाथ में ड्रिप लगी है और मुंह पर नूबलाइजर लगा हुआ है। डॉक्टर की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। खान सर के सहयोगी सलमान हक ने बताया कि खान सर की तबीयत शुक्रवार की रात में खराब हो गई। आप उनसे बात नहीं कर सकते है। सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। रात को दवा लेने के बाद वह सो गए थे, लेकिन जब वह सुबह उठे तो उनकी तबीयत खराब हो चुकी थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now