पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे प्रसिद्ध शिक्षक एवं कोचिंग संचालक ‘खान सर’ की तबियत बिगड़ गई है। डिहाइड्रेशन और बुखार के कारण उनको पटना के डॉक्टर प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनके हाथ में ड्रिप लगी है और मुंह पर नूबलाइजर लगा हुआ है। डॉक्टर की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। खान सर के सहयोगी सलमान हक ने बताया कि खान सर की तबीयत शुक्रवार की रात में खराब हो गई। आप उनसे बात नहीं कर सकते है। सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। रात को दवा लेने के बाद वह सो गए थे, लेकिन जब वह सुबह उठे तो उनकी तबीयत खराब हो चुकी थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।