---Advertisement---

गढ़वा: उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ‘बिरसा हरित ग्राम योजना’ अंतर्गत बागवानी को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

On: August 22, 2023 4:40 PM
---Advertisement---

गढ़वा: समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत बागवानी को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी रोजगार सेवक को बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण बागवानी को लेकर क्या करें और क्या न करें, इस संबंध में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दी गई, जिससे वह प्रशिक्षित होकर अपने क्षेत्र में पौधों का संरक्षण कर बेहतर बागवानी करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप से जिला परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार, कार्यालय प्रबंधक मिथिलेश कुमार एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रंका सोनू कुमार द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से पौधों को लगाने से पूर्व पिट फिलिंग करने की जानकारी दी गई। उप विकास आयुक्त ने शतप्रतिशत पिट फिलिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जिससे पौधों के लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कराई जा सके। प्रशिक्षण के दौरान पौधा रोपण से पूर्व एवं पौधों के संरक्षण को लेकर सिंचाई, पौधों की पहचान समेत कई अन्य तकनीकी जानकारी मास्टर ट्रॉनर द्वारा दिया गया। साथ हीं खाद्य, यूरिया समेत अन्य विषयों पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बागवानी के तहत मिश्रित पौधा लगाने को कहा गया। नमी बनाए रखने के लिए इंटर क्रॉपिंग करने से संबंधित भी प्रशिक्षण में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी को बिरसा हरित ग्राम मोबाइल एप्लिकेशन भी डाऊनलोड कराया गया, जिससे बागवानी से जुड़ी पूर्ण जानकारी मिल सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार, कार्यालय प्रबंधक मिथिलेश कुमार, लेखापाल रंजीत राम, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी रोजगार सेवक उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

झारखंड में शीतलहर का प्रकोप जारी, 15 जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे; 13 जिलों में येलो अलर्ट

मकर संक्रांति के अवसर पर मूरी स्वर्णरेखा नदी तट पर मेला का आयोजन किया गया

सिल्ली के पतराहातु में चावमीन दुकानदार पर जानलेवा हमले का उद्भेदन, 4 गिरफ्तार

मजदूर नेता राकेश्वर पांडे ने अपना जन्मदिन सेवा और सामाजिक सरोकारों के साथ हर्षोल्लास संग मनाया

झारखंड इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे को जन्मदिन पर बधाईयों का तांता,पहुंचे कांग्रेस जिला महासचिव राजा ओझा

रामगढ़: बालू कारोबारी आवास पर फायरिंग मामले का खुलासा, राहुल दुबे गैंग के 6 अपराधी गिरफ्तार; रंगदारी न देने की वजह से की थी गोलीबारी