चक्रधरपुर रेल मंडल :TRT ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रद्द कई होगी शॉर्ट टर्मिनेटेड
जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत कांड्रा सीधी, रेलखंड अंतर्गत टीआरटी ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड किए जाने की खबर है।
जिनमें मुख्य रूप से
18601/ 18602 टाटा हटिया टाटा 15 दिसंबर को रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर टाटा 14 दिसंबर को रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या , 18113 टाटा बिलासपुर 15 दिसंबर को रहेगी रद्द
ट्रेन संख्या 13511 और 13512 टाटा आसनसोल आसनसोल टाटा 15 दिसंबर को रहेगी रद्द
ट्रेन संख्या 0 8113 और 0 8114 टाटा आसनसोल टाटा मेमू ट्रेन 15 दिसंबर को रहेगी रद्द
शॉर्ट ओरिजनेटेड ट्रेन
ट्रेन संख्या 08173/ 08174 टाटा आसनसोल टाटा मेमू झांसी पुरुलिया टाटा पुरुलिया के बीच 16 और 19 दिसंबर को रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 13301 /13302 धनबाद टाटा धनबाद झांसी एक्सप्रेस 15 16 और 19 दिसंबर को आद्रा टाटा आद्रा के बीच रद्द रहेगी।
इसके अलावा कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है
ट्रेन संख्या 18428 आनंद विहार टर्मिनल पुरी को 15 दिसंबर को आनंद विहार में 3 घंटा 15 मिनट रीशेड्यूल किया गया है।
ट्रेन संख्या 22892 रांची हावड़ा इंटरसिटी झांसी एक्सप्रेस 19 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
देखें पूरी जानकारी
- Advertisement -