---Advertisement---

JSSC-CGL परीक्षा का रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर रांची में जुटेंगे हजारों अभ्यर्थी; भाजपा, आजसू और JLKM का समर्थन

On: December 14, 2024 4:40 PM
---Advertisement---

रांची: JSSC-CGL परीक्षा का रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर पूरे राज्य से हजारों अभ्यर्थी 15 दिसंबर को रांची में जुटेंगे। इसे लेकर शुक्रवार रात स्पेशल ब्रांच ने अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक JSSC-CGL परीक्षा का रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर रविवार को नामकुम स्थित JSSC कार्यालय के समक्ष चार-पांच हजार की संख्या में अभ्यर्थी प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन को मुख्य विपक्षी दल भाजपा, JLKM और आजसू का भी समर्थन प्राप्त है।

स्पेशल ब्रांच के द्वारा सभी जिलों को अलर्ट जारी किया गया है। पत्र में बताया गया है कि छात्र 14 नवंबर की देर शाम से ही रांची पहुंचना शुरू हो जाएंगे। ऐसे में हर जिले के पुलिस अधीक्षक सतर्क रहें और सभी थानों को भी सतर्क करें। वहीं, दूसरी तरफ छात्रों के आंदोलन की सूचना मिलने के बाद रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। नामकुम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now