ख़बर को शेयर करें।

धनबाद: जिले में निरसा थाना क्षेत्र की इसीएल गोपीनाथपुर कोलफील्ड प्राइवेट लिमिटेड में सोमवार को भाजपा समर्थित गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा एवं भाकपा माले समर्थित निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के कुल 12 लोग घायल हो गए। पथराव में एक पुलिसकर्मी कार्तिक महतो एवं जिला सदस्य संजय सिंह भी घायल हुए हैं। घायलों का इलाज निरसा के विभिन्न निजी नर्सिंग होम के अलावा एसएनएमएमसीएच में चल रहा है।

माले समर्थित निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर कोलियरी परिसर में प्रदर्शन के बाद धरना पर बैठी थी। दूसरी तरफ कंपनी गेट के सामने भाजपा समर्थित गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष समिति के लोग भी धरना पर बैठ गए। दोनों पक्ष लाठी-डंडे के साथ धरना स्थल पर पहुंचे थे। धरना में नारेबाजी के बीच माहौल बिगड़ा और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसके बाद गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष समिति के समर्थन में जीसीपीएल में कार्यरत मजदूर भी उतर गए। करीब आधे घंटे तक कोलियरी परिसर में जमकर लाठी-डंडे, ईंट पत्थर चले। करीब छह बाइक एवं एक दर्जन कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को खदेड़ा। इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने माले समर्थित समिति के टेंट में आग लगा दी। उससे टेंट जलकर बुरी तरह से राख हो गया।