---Advertisement---

NTA केवल उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा लेगा, भर्ती परीक्षाओं की नहीं : धर्मेंद्र प्रधान

On: December 17, 2024 8:16 AM
---Advertisement---

NTA: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को ऐलान किया कि नए साल से एनटीए (NTA) केवल उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षाओं का ही आयोजन करेगा। भर्ती परीक्षाएं एनटीए की ओर से आयोजित नहीं की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल एनटीए का पुनर्गठन होगा। परीक्षा एजेंसी में 10 नए पद सृजित किए जाएंगे। हालांकि इस बदलाव की सही समय सीमा नहीं बताई गई है।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ इस संबंध में बातचीत जारी है कि नीट-यूजी परीक्षा ‘कलम-कागज तरीके’ से आयोजित की जाए या ऑनलाइन। सरकार निकट भविष्य में कंप्यूटर एडॉप्टिव टेस्ट, टेक-ड्रिवेन टेस्ट परीक्षाओं की ओर बढ़ने पर विचार कर रही है। यह फैसला इस साल की शुरुआत में कथित पेपर लीक के बाद गठित उच्च स्तरीय समिति के अनुसार लिया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने NTA के कामकाज की समीक्षा के बाद परीक्षा सुधारों पर अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व प्रमुख के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया। NEET UG 2024 पेपर लीक और कथित गड़बड़ियों और पेपर लीक के कारण कई परीक्षाएं रद्द होने के बाद विशेषज्ञ पैनल का गठन किया गया था। मंत्री ने आगे यह भी स्पष्ट किया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)-यूजी का आयोजन साल में एक बार ही किया जाएगा।

NTA की ओर से अभी नीट यूजी, जेईई मेन्स, यूजीसी नेट, सीयूईटी, सीमैट, ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट सहित कई प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। वहीं मौजूदा समय में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी भर्ती परीक्षा का भी आयोजन करता है, जो 2025 से नहीं करेगा। बता दें कि नीट यूजी 2024 पेपर लीक के बाद ये ऐलान किए गए हैं। नीट यूजी पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट कर पहुंचा था। जुलाई 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG 2024 परीक्षा को रद्द करने और फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था। मामले की सुनवाई करते हुए CJI ने कहा कि प्रश्नपत्र के व्यवस्थित लीक और अन्य कदाचार को इंगित करने के लिए रिकॉर्ड पर कोई डेटा नहीं था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मंईयां सम्मान योजना: दुर्गा पूजा पर झारखंड की महिलाओं को मिला तोहफा, सरकार ने खाते में भेजे पैसे

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर शहीद भगत सिंह चौक राहे में साम्राज्यवाद विरोधी दिवस मनाया गया, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पूतला फूंका

‘मैंने हत्या कर दी, लाश कमरे में पड़ी है…’, प्रेमिका ने सिलबट्टे से कूचकर प्रेमी की हत्या की, फिर खुद किया पुलिस को कॉल

बुद्धा पब्लिक स्कूल में गरबा और डांडिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुरी ओपी एवं सिल्ली थाना ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च