---Advertisement---

SBI Clerk Recruitment 2024: एसबीआई में निकली क्लर्क के 13735 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

On: December 18, 2024 6:02 AM
---Advertisement---

SBI Clerk Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में क्लर्क जूनियर असिस्टेंट के लिए 13735 पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू हो गई है और आवेदन की लास्ट डेट 7 जनवरी 2025 हैं।

योग्यता

एसबीआई क्लर्क जूनियर असिस्टेंट सरकारी नौकरी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। जो अभ्यर्थी बैचलर कोर्स के आखिरी वर्ष में हैं, वो भी इस वैकेंसी में फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा

एसबीआई की इस वैकेंसी में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी दी गई है।

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके किया जा सकता है।

वेतनमान

एसबीआई क्लर्क के पद पर चयनित उम्मीदवारों शुरूआती बेसिक सैलरी 26730/- रुपये प्रति माह मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

एसबीआई क्लर्क में उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेंस लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार द्वारा चुनी गई स्थानीय भाषा की परीक्षा भी उसमें शामिल है।

ऐसे करें अप्लाई

• उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

• नामांकन करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।

• आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करें।

• आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

• आवेदन पत्र भविष्य के संदर्भ में प्रिंट आउट लेकर रख लें।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in देख सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now