---Advertisement---

पूर्व जिप किशोर यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल को सीओ मिला,मांग पत्र सौपा,कंबल वितरण,अलाव की मांग

On: December 18, 2024 3:06 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : बागबेड़ा के पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार के कार्यालय में मिलकर मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में बागबेडा-कीताडीह के विभिन्न पंचायतो में कंबल वितरण करने एवं अलाव जलाने की मांग की गई है। सौपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से कहा गया है कि बढ़ती हुई कड़ाके की ठंड से गरीब, बुजुर्ग एवं महिलाओं को कंबल के अभाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावे संध्या समय में विभिन्न चौक चौराहे में रिक्शा चालकों, टेंपो चालकों, मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं। ठंड को देखते हुए प्रमुख चौक चौराहे में प्राथमिकता के आधार पर अलाव जलाने की भी मांग की गई।

सारी बातों से अवगत होने के पश्चात जमशेदपुर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार ने अपने वरीय पदाधिकारी से वार्ता कर जल्द कंबल वितरण करने का आश्वासन दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ विभिन्न चौक चौराहे में दर्जनों स्थानों को चिन्हित कर संध्या के समय यथाशीघ्र अलाव जलाने का भी आश्वासन दिए हैं।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, मुखिया मायावती टुडू, नीनु कुदादा, उप मुखिया राकेश चौबे, संतोष ठाकुर, सुरेश निषाद, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, वार्ड सदस्य रूपा सिंह, समाजसेवी केशव सिंह शामिल थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now