डुमरी: आग लगने से धान की फसल जलकर राख, किसान को हुआ बड़ा नुकसान

On: December 20, 2024 6:58 AM

---Advertisement---
डुमरी (गुमला): डुमरी प्रखंड के जैरागी पंचायत अंतर्गत कपाश गुटरा गांव में अज्ञात अपराधियों ने किसान रेजिना बाङा के धान से भरे गांज में आग लगा दी। इस घटना में लगभग 10 से 15 क्विंटल लगभग धान जलकर राख हो गया, जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है। इस आगजनी में 6 ट्रैक्टर पुआल के साथ-साथ खलिहान में रखा 15 क्विंटल धान भी जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस घटना के बाद भी मुखिया और प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। न तो कोई जांच की गई है और न ही पीड़ित किसान को कोई सहायता प्रदान की गई है। इससे गांव के लोगों में आक्रोश और असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया है। किसान और स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि वे इस मामले की गंभीरता को समझें और त्वरित कार्रवाई करें।
गांववासियों का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। घटना के बारे में किसान कतरीना बाङा ने बताया कि मेरे बड़े भाई की फसल में आग लगाई गई है और बगल में मेरा भी फसल को खरही बनाकर रखा गया हैं। जब गाँव वालों ने शोर मचाया तो मुझे पता चला। जबतक घटनास्थल पर पहुंचे तबतक भीषण आग लग चुकी थी, आग लगने की वजह से खलिहान में रखा 15 क्विंटल धान जलकर राख हो गया। अन्न के साथ-साथ अब पशुओं के लिए चारे की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। हजारों रुपए का नुकसान हो गया है। इस घटना ने न तो केवल एक किसान के प्रयासों को बर्बाद किया गया है, बल्कि पूरे समुदाय में चिंता का कारण भी बन गया है।
किसान कलिस्तुस बाङा का कहना है कि मेरा किसी से भी किसी प्रकार का कोई दुश्मनी नहीं हैं पर अज्ञात लोगों ने इस तरह की घटना मेरी फसल के साथ कर दिया है। मैं पूरे साल क्या खाऊँगा? मेरा 8 बैल है, उसका भी चारा – (पुवाल) जलकर राख हो गया है। मुझे तो अब मेरे जान का भी खतरा महसूस हो रहा है। ना जाने कब मेरे घर को आग लगा देंगे या मेरी हत्या कर देंगे। मैं प्रशासन से अपनी सुरक्षा की भी मांग करता हूँ। साथ ही कलिस्तुस बाङा और उनके परिवार वालों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक इस मुद्दे पर ध्यान देती हैं और किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।