---Advertisement---

गढ़वा: डाॅ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में झामुमो ने गृह मंत्री अमित शाह का फूंका पुतला

On: December 20, 2024 1:26 PM
---Advertisement---

गढ़वा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में झामुमो ने शहर के रंका मोड़ घंटा घर के समीप अमित शाह का पुतला दहन किया। इससे पूर्व झामुमो नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का शव यात्रा निकालकर शहर में भ्रमण किया। तत्पश्चात रंका मोड़ पहुंचकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। नुक्कड़ सभा के पश्चात गृह मंत्री का पुतला दहन किया।

मौके पर झामुमो नेताओं ने कहा कि देश के गृह मंत्री द्वारा दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी करना बहुत ही शर्मनाक हरकत है। गृह मंत्री के इस बयान से पूरे देशवासी शर्मिंदा है गृह मंत्री अमित शाह का बयान बहुत ही खेदजनक है। इस प्रकार की बयानबाजी के लिए गृह मंत्री को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। वक्ताओं ने कहा कि गृह मंत्री के बयान से यह साफ झलकता है कि भाजपा किस विचारधारा और मानसिकता की पार्टी है। वक्ताओं ने कहा कि गृह मंत्री सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तो पूरे देश भर में और तेज आंदोलन होगा।

मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान, जिला सचिव मनोज ठाकुर, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, नितेश सिंह, रेखा चौबे, अंजलि गुप्ता, चंदा देवी, आराधना सिंह, फरीद खान, सलिम जाफर, मकबूल खान, सफिक अंसारी, आशिष गुप्ता, फूजैल अहमद, निलू, अरमान सिद्दकी, सुनिल गौतम, जैनुलला अंसारी, अनिल चंद्रवंशी, रोशन पाठक, संजय कांस्यकार, मुमताज रंगसाज सहित काफी संख्या में झामुमो नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now