जर्मनी: क्रिसमस मार्केट में जोरदार हमला! 11 की मौत, 68 घायल
एजेंसी: क्रिसमस के पहले जर्मनी के मैग्डेबर्ग में एक व्यस्त क्रिसमस मार्केट में एक कर घुस गई जिसके कारण 11 लोगों की जान चली गई है जबकि 68 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों को संदेह है कि यह एक हमला था
जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार, कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी सैक्सोनी-एनहाल्ट राज्य के सरकारी अधिकारियों ने दी.
सैक्सोनी-एनहाल्ट की गृह मंत्री तामारा जीशचांग ने बताया कि संदिग्ध 50 वर्षीय है और एक सऊदी डॉक्टर है, जो 2006 में पहली बार जर्मनी आया था. सरकारी अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 68 लोग घायल हो गए. इनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
BMW कार ने मारी टक्कर:
इस हमले में एक काली BMW कार तेज रफ्तार में भीड़ में घुस गई और लगभग 400 मीटर तक टाउन हॉल की ओर जाती रही. इस घटना के चश्मदीदों ने जर्मनी के एक ब्रॉडकास्टर को इसकी जानकारी दी. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले से कुछ समय पहले ही तालिब ने यह कार किराए पर ली थी. सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, वह पहले से किसी इस्लामिक चरमपंथी के रूप में नहीं जाने जाते थे.जर्मन पुलिस ने तुरंत तालिब को गिरफ्तार कर लिया.
- Advertisement -