ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध मांग पत्र सौंपने का कार्य किया।

मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में गढ़वा नगर परिषद बाज़ार क्षेत्र में जिला प्रशासन के द्वारा बिना सूचना मुहैया कराये अतिक्रमण किया जा रहा है। जो बहुत ही निंदनीय है। नगर मंडल टीम अनुमंडल पदाधिकारी से माँग करती है कि बाज़ार क्षेत्र में अतिक्रमण करने पर छोटे व्यवसायियों के जीवकोपार्जन पर बहुत तरह की परेशानी होगी। आम व्यवसाई का जीवकोपार्जन चल सके नहीं तो उनके सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो सकती है। जिला प्रशासन से आग्रह करते हैं कि अपना मापदंड आम व्यवसाइयों को बताने का कार्य करें कि किस तरह से वह अपने सामग्री को दुकान के बाहर रख सकें। ज़ुल्म करने का कार्य न करें।

अन्य जगहों पर अतिक्रमण जो हो रहा है उस पर नियम संगत कार्य किया जाए। व्यक्ति विशेष को टार्गेट न किया जाए रोड मापी का एक नियम निर्धारित कर आम जनता को राहत मिले और जनता का बहुत ज़्यादा नुक़सान न हो। इसको ध्यान में रखकर कार्य करने का काम करें। अगर जिला प्रशासन अनदेखा करती है तो भाजपा नगर मंडल गढ़वा बाध्य होकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

मौक़े पर देवेंद्र गुप्ता, टींकु गुप्ता, राजू कुशवाह, संतोष कश्यप, विशाल गुप्ता, जयंत पांडे, अंकित सोनी, राजू सोनी, संजय केशरी, कुशल केसरी, राकेश शंकर गुप्ता उपस्थित थे।