---Advertisement---

गुमला एसपी ने किए ताबड़तोड़ तबादले, 19 अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षक इधर से उधर

On: December 23, 2024 5:01 PM
---Advertisement---

विजय बाबा

गुमला: गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह ने सोमवार को अचानक 19 पुलिस अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षक की बदल कर दी. इसमें कई पदाधिकारियों को मनचाहा थाना मिला तो कई को गुमला से सीधे हटाकर ग्रामीण क्षेत्र के थाना में बदली कर दिया गया. एसपी द्वारा जारी किये गये स्थानांतरण की सूची में पुअनि करन टुडू को गुमला थाना, पुअनि शरद कुमार को गुमला थाना, पुअनि आशीष कुमार को गुमला थाना, पुअनि निर्मल कुमार यादव को भरनो थाना, सअनि विक्रम मार्डी को गुमला थाना, सअनि सगीर आलम को गुमला थाना, सअनि विनय राम को गुमला थाना, सअनि रविंद्र मिश्रा को गुमला थाना, सअनि रामाकांत सिंह को करंज थाना, सअनि मृत्युंजय मिश्रा को घाघरा थाना, सअनि अनिस चंद्र को बिशुनपुर थाना, सअनि नितेश कुमार को बिशुनपुर थाना, सअनि गायत्री कुमारी को पालकोट थाना, सअनि सचिन टोप्पो को पालकोट थाना, सअनि राखोहरि महतो को पुसो थाना, सअनि रामजी बैठा को भरनो थाना, सअनि धर्मपाल संतोष लुगुन को चैनपुर थाना, सअनि डुबलिया कुकल को रायडीह थाना व सअनि रवि उरांव को कामडारा थाना बदली किया गया है. पत्र जारी होते ही सभी को 24 घंटे के अंदर नये थाना में योगदान देने का निर्देश जारी किया गया है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now