---Advertisement---

Palamu: नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासी पदाधिकारी को एसीबी ने 50000 घूस लेते दबोचा

On: December 26, 2024 6:43 AM
---Advertisement---

पलामू: दूध बेचने वाले युवक से बिल भुगतान करने की एवज में रिश्वत मांग रहे नेतरहाट रेसिडेंशियल स्कूल के प्रशासी पदाधिकारी रौशन कुमार बक्सी को पलामू ACB की टीम ने ₹50000 रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच।

पलामू ACB के SP अंजनी अंजन ने इसकी पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने पलामू एसीबी की टीम को सूचना दिया था कि नेतरहाट रेसिडेंशियल स्कूल में प्रशासी पदाधिकारी के जरिये दूध के पैसे भुगतान के लिए रिश्वत मांगी जा रही है।

सूचना मिलने के बाद एसीबी की टीम ने एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर मामले की अपने स्तर से जांच पड़ताल की। जांच में जब यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी के जरिये रिश्वत मांगी जा रही है, तो एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई। गुरुवार को पुलिस ने शिकायतकर्ता को पैसे देकर प्रशासी पदाधिकारी के पास भेजा। आरोपी रौशन कुमार बक्सी ने शिकायतकर्ता को अपने घर बुला लिया। जैसे ही उशने घूस के पैसों को अपने हाथों में लिया, वहां पहुंची एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। इस संबंध में पलामू एसीबी एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि प्रशासी पदाधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी इस शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now