---Advertisement---

गुमला: बुजुर्ग को जलती चिता में फेंककर जिंदा जलाया, महिला के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था; जांच में जुटी पुलिस

On: December 27, 2024 4:12 AM
---Advertisement---

गुमला: जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां 60 वर्षीय बुधेश्वर उरांव को जलती चिता में फेंककर जिंदा जला दिए जाने की दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे झाड़-फूंक, डायन-ओझा से जुड़ा अंधविश्वास हो सकता है।

दरअसल, महिला की जलती चिता में गांव के ही बुजुर्ग को धकेल कर जिंदा जला दिया गया। बुजुर्ग गांव में तंत्र-मंत्र (ओझा) का काम करता था। आरोपियों से उसका कोई पुराना विवाद था। महिला की अंत्येष्टि में शामिल होने श्मशान घाट में बुजुर्ग भी पहुंचा था। घटना बुधवार की शाम सदर थाना क्षेत्र के कोराम्बी गांव की है।

बुजुर्ग बुधेश्वर उरांव (60) के बेटे का आरोप है कि मृतक महिला के भाई झड़ी उरांव और उसके बेटे ने मारपीट के बाद पिता को जलती चिता में धकेल दिया। इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। जांच के लिए रांची से फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया है। वहीं, गुरुवार की सुबह आरोपी झड़ी उरांव ने थाना में सरेंडर कर दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now