---Advertisement---

लातेहार: पुल कंस्ट्रक्शन साइट मुंशी की धारदार हथियार से हत्या, मची सनसनी

On: December 27, 2024 3:14 PM
---Advertisement---

लातेहार: जिले में सदर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर आ रही है।जहां पुल कंस्ट्रक्शन साइट पर हथियारों से लैस उग्रवादियों ने मुंशी की धारदार हथियार से हत्या कर सनसनी मचा दी। घटना की जिम्मेवारी पर्चा छोड़कर झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा नामक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के प्रदीप सिंह ने ली है। घटना गुरुवार देर रात की है।

मृतक उलागड़ा गांव का निवासी बालगोविंद साव बताया जा रहा है। जो की ग्राम पंचायत का वार्ड मेंबर भी था।

बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने लेवी (रंगदारी) दिए बगैर पुल निर्माण कराए जाने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। उलगाड़ा गांव में ंगा नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। उग्रवादियों ने निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार से रंगदारी मांगी थी।

गुरुवार रात बाल गोविंद अपने एक सहयोगी के साथ कंस्ट्रक्शन साइट पर निगरानी के लिए रुक गए थे। इसी दौरान हथियारों से लैस उग्रवादी वहां पहुंचे। उन्होंने बालगोविंद साव की जमकर पिटाई की इसके उन्हें पकड़कर नदी के किनारे ले गए उन्हें धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

इधर मृतक के पुत्र अरविंद साहू ने बताया कि उनके पिता गांव के वार्ड सदस्य भी थे। पिछले कुछ महीनों से वह पुल निर्माण कार्य में मुंशी का काम भी कर रहे थे। उग्रवादियों की धमकी के कारण वह काम छोड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इसके पहले उनकी हत्या कर दी गई।

इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण का गुस्सा फूट पड़ा है। उनका कहना है कि हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, परिजनों को 10 लाख मुआवजा एक आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग पूरी होने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया जाएगा। पुलिस ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में जुटी है।

लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि उग्रवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी की पिटाई की है। सूचना के बाद पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची, परंतु वहां पहुंचने पर पता चला कि मुंशी की हत्या हो गई है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

लद्दाख हिंसा पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बोला हमला, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को बताया अलोकतांत्रिक

मंईयां सम्मान योजना: दुर्गा पूजा पर झारखंड की महिलाओं को मिला तोहफा, सरकार ने खाते में भेजे पैसे

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर शहीद भगत सिंह चौक राहे में साम्राज्यवाद विरोधी दिवस मनाया गया, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पूतला फूंका

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर