---Advertisement---

बोकारो: 2 ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत, 4 साल के बच्चे की मौत; 1 घायल

On: December 28, 2024 8:45 AM
---Advertisement---

बोकारो: बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के सोनपुरा-कथारा रोड पर शुक्रवार सुबह अवैध बालू ले जा रहे 2 ट्रैक्टरों की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें 4 वर्षीय श्रेयांस कुमार की मौत हो गई। जबकि 3 वर्षीय रितिका कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों ट्रैक्टर चालकों को पकड़कर खूंटे से बांधकर उनकी पिटाई कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे खेतको की ओर से बालू लादकर आ रहा एक ट्रैक्टर सोनपुर के रास्ते जा रहे खाली ट्रैक्टर से टकरा गया। जोरदार टक्कर के बाद खाली ट्रैक्टर का इंजन पास की एक राशन दुकान से जा टकराया। दुकान के पास खाट पर बैठकर बिस्किट खा रहे 2 बच्चे इसकी चपेट में आ गए। श्रेयांस की हालत गंभीर होने पर उसे पहले बीजीएच बोकारो और फिर रांची रेफर किया गया। रांची ले जाते समय उसकी मौत हो गई। रितिका को प्राथमिक इलाज के बाद घऱ भेज दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now