---Advertisement---

धनबाद: उल्टी करने के बाद लड़की की मौत, सहेली पर जहर देने का लगा आरोप

On: December 29, 2024 11:22 AM
---Advertisement---

धनबाद: सुदामडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी की मौत जहर खाने से हो गई। शुक्रवार की रात उसे गंभीर स्थिति में धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। यहां शनिवार की सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका की मां ने पड़ोस में रहने वाली मृतका की नाबालिग सहेली पर उसे जहर देने का आरोप लगाया है।

मृतका की मां ने बताया कि शुक्रवार को बेटी को बुला कर उसकी सहेली ले गई थी। कुछ देर बाद भाभी ने आकर बताया कि बेटी उल्टियां कर रही है। सूचना पाकर जब हमलोग वहां पहुंचे तो पुत्री ने बताया कि सहेली ने उसे जबरन सांप काटने पर दी जाने वाली दवा को पिला दिया।

मृतका की मां ने बताया कि उनकी पुत्री सहेली से उक्त जहर की शीशी को भी छीनकर अपने साथ ले आई। घटना के बाद उसकी हालत खराब हो गई है। हम उसे धनबाद एसएनएमएमसीएच ले गए किन्तु उसकी मौत हो गई।

सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। सरायढेला पुलिस मृतका के स्वजनों के बयान दर्ज करेगी। शिकायत व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now